लातेहार। नगर पंचायत के द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने 15 प्रतिशत का छूट दिया जा रहा है. यह छूट अगले 30 जून तक दी जायेगी. वैसे लोग जिन्होने अपने आवासीय परिसर का वित्तीय वर्ष 2025 -26 में अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है वे आगामी 30 जून होल्डिंग टैक्स जमा कर छूट का लाभ सकते हैं. नगर प्रबधंक राजकुमार वर्मा ने बताया कि 30 जून 2025 तक आवासीय परिसर का होल्डिंग टैक्स जमा करने पर विभिन्न कैटेगरी में 15 प्रतिशत तक का छूट का प्रावधान है. होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए आदित्य कुमार टीम लीडर जन सुविधा केंद्र 9905900425 एवं टैक्स कलेक्टर बिरसा उरांव 7004793011 के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. अगले रविवार एवं सोमवार को भी होल्डिंग टेस्ट जमा करने हेतु कार्यालय खुला रहेगा. उन्होने बताया कि एक जुलाई से होल्डिंग टैक्स जमा करने पर संबंधित होल्डिंग धारी से ब्याज लिया जाएगा. उन्होने 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा कर छूट का लाभ उठाने की अपील की है.