
लातेहार। दुर्गा पूजा को ले कर शांति समिति की एक बैठक अंचल अधिकारी नंद कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ अरविंद कुमार, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, नगर प्रशासक राजीव रंजन, सदर थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता और एसटी एससी थाना प्रभारी भागीरथी पासवान समेत शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

बैठक में दुर्गा पूजा समितियों से पूजा का लाइसेंस ले लेने की अपील की गई. विसर्जन के दौरान रूट चार्ट का पालन करने की अपील की गई. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि पूजा असामजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तत्पर है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा और उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जायेगी.

कहीं किसी प्रकार की अप्रयि घटना होने पर पुलिस या प्रशासन को सूचित करने की अपील की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा आपसी सौहार्द और उत्साह से मनाने की अपील की गई. स्थानीय लोगों ने भी पूजा में प्रशासन को हर संभव मदद करने की बात कही. सदर थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से 10-10 स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

बैठक में एसआई राहुल सिन्हा, समाजसेवी सरयू प्रसाद सिंह, पूजा समिति डुरूआ के अध्यक्ष असीम कुमार बाग, ललित पांडेय, प्रमुख राज कुमार प्रसाद, काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिंह, राजन तिवारी, शैलेश कुमार, श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद और सचिव आशीष टैगोर, श्रीराम चरित मानस नवाह्रन परायण पाठ महासमिति के महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहारा, ललित पांडेय, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर सिंह, मनमोहन राम, अशोक जयसवाल, पिंटू रजक, पप्पू सरदार, लव प्रसाद, कन्हाई पासवान, रणधीर कुमार, राजन तिवारी, शंभू प्रसाद, मासूक अंसारी, हरिओम प्रसाद, अनूप महल्का, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.





