
महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को दो बजे शांति समिति की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र में सभी पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है. इस दुर्गा पूजा को उसी वातावरण में मनाने की अपील किया है.
थाना क्षेत्र के सभी लोग शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन को मदद करें. उन्होने आगे कहा पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने, शांति व्यवस्था भंग करने, सामाजिक माहौल बिगाड़ने और किसी भी धर्म या समुदाय पर टिप्पणी करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनी रहेगी. थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति को निर्देशित किया कि पंडाल समेत आसपास सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें.
असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के संदेह पर प्रशासन की मदद करें. कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करेंगे. बीडीओ संतोष बैठा ने कहा कि पूर्व की तरह आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाते हुए मिसाल पेश करने की अपील की. पानी , बालू की व्यवस्था रखे साथ ही अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराने का भी निर्देशित किया. सभी पूजा स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही. जिससे किसी प्रकार का दिक्कत न हो. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाले और लोगों से नशापान नहीं करने की बात कही.
इस वर्ष अच्छी वर्षा से क्षेत्र के सभी जलाशयों में पानी लबालब भरी हुई है इसलिए प्रतिमा विसर्जन में सतर्कता बरतते हुए अच्छी तैराकी जानने वाले से प्रतिमा विसर्जन में सहयोग लेंगे. इसके पश्चात क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर सूची बनाकर थाना में देने को कहा. साथ ही सभी वॉलेंटियर का ईडी कार्ड रहे. महुआडांड़ दुर्गा पूजा समिति ने प्रशासन से पूजा के दौरान कलश स्थापना से महानवमी एवं रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य स्टेला नगेसिया ,प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, मुखिया प्रमिला मिंज, अमृता देवी, ऊषा खलखो, रेणुका टोप्पो, रेखा नगेसिया, कोंग्रेस मण्डल अध्यक्ष नूरूल हसन अंसारी, जमा मस्जिद सदर इमरान खान, रामनरेश ठाकुर,कमलेश यादव, विनोद सिंह, रामदत्त प्रसाद,सरवन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.



