


लातेहार। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य में 16 अप्रैल को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लातेहार जिले में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के चार पुलिस अनुमंडलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लातेहार जिला मुख्यालय के सदर थाना में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार व थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कार्यक्रम में आये महिलाओं के साथ दीप जला कर किया.
