लातेहार
जिला कमिटि में हर तबके के लोगों को तरजीह दी गयी है: बैद्यनाथ राम
नव नियुक्त जिला कमिटि के पदधारियों को सम्मानित किया गया




उन्होने कहा कि संगठन का प्रयास है कि पंचायत स्तर तक बेहतर कार्य हो और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले. उन्होने जिला व प्रखंड कमिटि को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की. मौके पर जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि कमिटि में काफी उर्जावान लोग हैं. उन्होने कहा कि आशा ही नहीं विश्वास है कि नयी कमिटि लातेहार में एक नयी उंच्चाई छूने का काम करेगी. उन्होने कहा कि वर्ग संगठन के द्वारा सबों से समन्वय स्थापित कर प्रखंड कमिटि का गठन किया जायेगा.
मौके पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्नवयन समिति के उपाध्क्ष अरुण कुमार दुबे, जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव, केंद्रीय समिति की सदस्य ममता सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. 
जबकि अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो इनायत करीम, उपाध्यक्ष पॉल एक्का, अहद खान, मो मोनाजीर, मो नौशाद, सचिव मो अब्दुल मिंया, संगठन सचिव सुमन सुरीन सोरेन व कोषाध्यक्ष मो महबूब आलम, किसान मोर्चा का अध्यक्ष सुरेश गंझू, उपाध्यक्ष हरेश्वर उरांव व सत्येंद्र यादव, सचिव सिकेश्वर राम व कोषाध्क्ष देवनाथ सिंह को बनाया गया है.प्रदेश महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है.