cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जिला कमिटि में हर तबके के लोगों को तरजीह दी गयी है: बैद्यनाथ राम

नव नियुक्‍त जिला कमिटि के पदधारियों को सम्‍मानित किया गया

open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.

लातेहार।  सोमवार को परिसदन भवन में झामुमो के नवनियुक्त जिला कमिटी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने की. मौके पर झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद थे. केंद्रीय उपाध्‍यक्ष श्री राम व जिला अध्‍यक्ष श्री शाहदेव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. मौके पर संबोधित करते हुए बैद्यनाथ राम ने कहा कि जिला व अन्‍य कमिटि  में सभी वर्गों के लोगो को तरजीह दिया गया है. उन्‍होने कहा कि एक महीने के अंदर कमिटि का विस्‍तार करने का निर्देश दिया गया है.

उन्‍होने कहा कि संगठन का प्रयास है कि पंचायत स्‍तर तक बेहतर कार्य हो और सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले. उन्‍होने जिला व प्रखंड कमिटि को समन्‍वय स्‍थापि‍त कर कार्य करने की अपील की. मौके पर जिला अध्‍यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि कमिटि में काफी उर्जावान लोग हैं. उन्‍होने कहा क‍ि आशा ही नहीं विश्‍वास है कि नयी कमिटि लातेहार में एक नयी उंच्‍चाई छूने का काम करेगी. उन्‍होने कहा कि वर्ग संगठन के द्वारा सबों से समन्‍वय स्‍थापित कर प्रखंड कमिटि का गठन किया जायेगा. मौके पर जिला 20 सूत्री  कार्यक्रम क्रियान्‍नवयन समिति के उपाध्‍क्ष अरुण कुमार दुबे, जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव, केंद्रीय समिति की सदस्य ममता सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

जिला कमिटि व अन्‍य कमिटि के पदाधिकारी

जिला अध्‍यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने उपाध्‍यक्ष्‍ज्ञ शीतमोहन मुंडा, संगठन सचिव गोपाल सिंह, प्रभात कुमार व मो परवजे (महुअडांड़़), सह सचिव अशोक पांडेय, रामवृक्ष गंझू, इश्‍वर उरांव व सुरेश उरांव, प्रवक्‍ता शमसेर खान (चंदवा), व सुशील यादव को बनाया है. इसके अलावा 71 सदस्‍यीय जिला कार्यकारिण‍ि समिति का गठन किया गया है. जबकि युवा मोर्चा, लातेहार का अध्‍यक्ष रंजीत उरांव, उपाध्‍यक्ष अंकित पांडेय, मुरारी ठाकुर व अंकित तिवारी, सचिव मो परवेज, संगठन सचिव अरूण कुमार सिंह (बरवाडीह), कोषाध्‍यक्ष रंजीत राम, महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष रीना उरांव, उपाध्‍यक्ष गीता उरांव, आरती दास व मनीना कुजूर, सचिव इग्‍नेशिया केरकेट्टा, सह सचिव अंजली कुजूर व कोषाध्‍यक्ष पूजा कुमारी, छात्र मोर्चा का अध्‍यक्ष राजेंद्र भगत, उपाध्‍यक्ष प्रवीण कुजूर, सचिव सुबोध उरांव, संगठन सचिव उज्‍जवल शुक्‍ला, कोषाध्‍यक्ष गोविंद उरांव को बनाया गया है. जबकि अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा अध्‍यक्ष मो इनायत करीम, उपाध्‍यक्ष पॉल एक्‍का, अहद खान, मो मोनाजीर, मो नौशाद, सचिव मो अब्‍दुल मिंया, संगठन सचिव सुमन सुरीन सोरेन व कोषाध्‍यक्ष मो महबूब आलम, किसान मोर्चा का अध्‍यक्ष सुरेश गंझू, उपाध्‍यक्ष हरेश्‍वर उरांव व सत्‍येंद्र यादव, सचिव सिकेश्‍वर राम व कोषाध्‍क्ष देवनाथ सिंह को बनाया गया है.प्रदेश महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button