lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

लोगों को मिले बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें, लापरवाही बरदास्‍त नहीं: उपायुक्‍त 

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्‍होने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों एवं वार्डों का का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं जायजा लियाा.  उपायुक्त ने द्वारा आईसीयू, ओपीडी, एसएनसीयू, प्रसव वार्ड, एमटीसी, डायलिसिस यूनिट, जांच केंद्र, जिरियाट्रिक वार्ड, दवा भंडार (स्टॉक) समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर एवं समयबद्ध उपचार उपलब्ध कराने हेतु संबंधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए.  उन्‍होने  दवा की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं की भी समीक्षा की.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उपायुक्त ने आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने का निर्देश दिया और कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल  कमलेश कुमार के अलावा संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button