लातेहार
निवार्चन कार्य को पूरी निष्ठा व तत्परता से करें: बीडीओ


लातेहार। सदर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 से सम्बंधित 074 लातेहार के मतदान केंद्र संख्या 214 से 261 तक के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को एक बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्यों, विशेष गहन पुनरीक्षण मे बीएलओ की भूमिका व उनके कर्तव्य, प्रोटोकाॅल परिचय, विशेष पोशाक शिष्टाचार और टेलीफोन प्रोटोकाॅल आदि की जानकारी दी. उन्होने निवार्चन का कार्य पूरी निष्ठा व तत्परता से करने की बात कही. प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से एक एक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी बीएलओ की शंकाओं को दूर किया गया.
इस प्रशिक्षण में निर्वाचन कर्मी सह पर्यवेक्षक अतुल कुमार, पवन कुमार यादव, निर्वाचन ऑपरेटर चन्दन कुमार के अलावा बीएलओ सरिता देवी, सुशीला देवी, निशा राज, पूनम देवी, फुद्दू देवी, भारती देवी, ललिता देवी, गीता देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, गायत्री देवी, ब्रिजिट बारला, सितारा देवी, सिंधुबाला देवी, आरती देवी, मिनी देवी, उषा कुमारी आदि उपस्थित थे. निर्वाचन कर्मी अतुल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षक के अगले चरण में 14 जुलाई को भाग संख्या 164 से 213 तक को तथा 15 जुलाई को मनिका अंश में भाग संख्या 177 से 210 तक के बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में बीएलओ को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.