


लोध फॉल और नेतरहाट में इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में हजारों पर्यटक पहुंचे.इनमें विभिन्न राज्यों से आए सैलानी भी बड़ी संख्या में शामिल थे, जो बस और निजी वाहनों से पहुंचे. दोपहर तक लोध फॉल के चारों ओर इतनी भीड़ हो गई कि सड़कों पर लंबा जाम लग गया. पर्यटकों ने साउंड बॉक्स पर गीत-संगीत के साथ थिरके और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर लोध फॉल में पर्यटक मित्र पूरी तरह सतर्क नजर आए और लोगों को रेड जोन में जाने से रोकते दिखे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने लोध फॉल पहुंचकर पर्यटक मित्रों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था व वाहन जांच अभियान का जायजा लिया. उन्होंने पर्यटकों और आम नागरिकों से अपील की कि दोपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें.
इसके अलावा सुरकई फॉल, नेतरहाट अपर घाघरी, लोअर घाघरी समेत अन्य चुनिंदा पर्यटन स्थलों पर भी भारी भीड़ देखी गई. सैलानियों की सुरक्षा को लेकर महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं नेतरहाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. नववर्ष के अवसर पर नगर प्रतापपुर स्थित अंजान शाह दाता के मजार पर फातिहाख्वानी और लंगर का आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर फातिहा पढ़ी और उज्ज्वल भविष्य की दुआ मांगी. मां नगर भगवती संघ के तत्वावधान में माँ देवी मंडप मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के शुभारंभ पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन सह रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया.