


निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पंचायत सचिवालय, सासंग का निरीक्षण किया तथा अभिलेख संधारण एवं जनसेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. आंगनबाड़ी केंद्र सिकनी एवं सासंग का निरीक्षण के दौरान बच्चों के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, वजन मापन एवं साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सेविकाओं को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा पोषाहार की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया. ग्राम सासंग में संजू देवी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश संपन्न कराते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया.
उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लटदाग,चंदवा का निरीक्षण कर दवा उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायज़ा लिया. आंगनबाड़ी केंद्र लुकुईया में बच्चों के पोषण आहार, प्री-स्कूल शिक्षा एवं टीकाकरण की स्थिति देखी. इस अवसर पर उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल मातृत्व भाव से करनी चाहिए.
आईटीआई केंद्र चंदवा में उपायुक्त ने प्रशिक्षणरत बच्चों से बातचीत कर प्रशिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चंदवा में छात्राओं से संवाद किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक और आवासीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने एसएलआरएम. (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र) के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया तथा उसके संचालन की तैयारियों का जायज़ा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उपायुक्त के इस दौरे में गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा, अंचल अधिकारी चंदवा, संबंधित कार्यपालक अभियंता अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.