लातेहार
लातेहार प्रीमियर लीग 225-26 के लिए खिलड़ियों का नीलामी संपन्न

-
पांच अक्टूबर 2025 को एल पी एल का उद्घाटान
-
सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे.

जिसमें लातेहार जिला भर के सभी खिलाड़ी उपस्थित हुए लातेहार प्रीमियर लीग में 6 टीम के बिच होगा मुकाबला. सभी खिलाडी अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. छः टीम के मालिको की उपस्थित में किया गया टीम चयन. जिसमें अंकित कुमार पांडे लातेहार सुपर किंग के मालिक बने , जबकि उस टीम के कप्तान समरेश बादल हुए.
लातेहार इंडियन के मालिक दीपक कुमार पांडे तथा कप्तान धीरेंद्र सिंह शुरुवर, लातेहार टाइटन के मालिक संघ के उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह तथा कप्तान श्रवण महली बने, लातेहार बुल्स के मालिक समाजसेवी पवन कुमार तथा उनके कप्तान प्रभात कुमार यादव हुए, लातेहार फाइटर के मालिक नगर पंचायत सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह जिसके कप्तान आकाश कुमार सिंह बने. वही लातेहार रॉयल्स के मालिक भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार जबकि कप्तान कुमार आस्तिक बने.
संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह तथा संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार के उपस्थिति में टीम का चयन किया गया और लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन 5 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से जिला खेल स्टेडियम में किया जाएगा यह मैच 20-20 ओवर का होगा जहां दर्शकों को फटाफट क्रिकेट देखने को मिलेगा मौके पर गौरव दास उपस्थित थे.