
लातेहार। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मैके पर लातेहार के थाना चौक कारगिल पार्क के पास अवस्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान जिला संयोजक राकेश दुबे ने के नेतृत्व में चलाया गया.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष पंकज सिंह मौजूद थे. मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 17 सितंबर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. उन्हे श्रृष्टि का प्रथम अभियंता कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं. आज पूरे विश्व में भारत के शौर्य का डंका बज रहा है. भारत आज अपनी पुरानी खोई हुई वैभव और ख्याति को प्राप्त कर रहा है.





