lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

कवियों की लेखनी में राजनीतिक व सामाजिक बदलाव की ताकत है: रामचंद्र सिंह

लातेहार। साहित्य संगम के तत्वावधान में शनिवार को स्‍थानीय बनवारी साहु महाविद्यालय के सभागार में कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर से कई प्रतिष्ठित एवं नवोदित कवियों ने भाग लिया. यह आयोजन साहित्यिक चेतना को बढ़ावा देने और समाज में संवाद एवं सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल के रूप में देखा गया.

विज्ञापन

कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह मंच न केवल साहित्य को समर्पित है बल्कि समाज के उन कोमल भावों और विचारों को स्वर देने का प्रयास है जो अक्सर राजनीतिक गलियारों में अनसुने रह जाते हैं. उन्होंने आगे कहा एक जनप्रतिनिधि के रूप में मैं यह भली-भाँति समझता हूं कि साहित्य समाज का दर्पण होता है. कवियों की लेखनी समाज को दिशा देने के साथ-साथ सामाजिक बदलाव की ताकत है. साहित्य आत्मा को सजाता है. हम सब मिलकर लातेहार को एक साहित्यिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिला बनाने का संकल्‍प लें. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने की. मौके पर विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्‍य विनोद उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज तिवारी एवं शमसुल होदा मौजूद थे. साहित्य संगम की ओर से संस्थापक अमीन रहबर, संरक्षक हरिवंश प्रभात और संरक्षक समीम रिजवी मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में अमीन रहबर हरिवंश प्रभाव समीम रिजवी, गुरमीत सिंह मीत, एमजे अजहर, ज्योति चौधरी, रीना प्रेम दुबे, मनीष मिश्रा नंदन, किरण राज, बरकतउल्ला रिजवी, नैंसी गुप्ता, शिव प्रसाद साव और समीम रिजवी आदि ने कविता पाठ कर लोगों को प्रभावित किया. कार्यक्रम का संचालन परशुराम तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन साहित्य संगम के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव,  सतेंद्र मेहरा, जिला प्रवक्ता अनुपम कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर, पवन कुमार यादव, शमशेर आलम, मिराज उल हक, समश तबरेज, ओमप्रकाश, रंगलाल रवि, प्रमोद प्रसाद आदि मौजूद थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button