बालुमाथ
दहेज उत्पीड़न के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, गया जेल
लातेहार। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया है. बालुमाथ पुलिस ने बालुमाथ थाना कांड संख्या 229/22 भादवि की धारा 323/379/498A/504/506/34 एवं धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज मामले के नामजद आरोपी मो अलताफ, पिता स्व मो बरकत, ग्राम माड़न, थाना पांकी, जिला पलामू को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है.
