


जबकि लाल रंग की कार में गांजा रखा हुआ था और इसे बिहार के गया जिला में ले जाने की फिराक मे थे. अनुमंडलीय पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सूचना के बाद छापामारी टीम का गठन कर छापामारी किया गया. दोनो वाहनों की जांच के दौरान दोनो कार से गांजा बरामद हुआ है. गांजा की कुल वजन 30 किलोग्राम है.
पुलिस ने मौके पर से औरंगाबाद के हिमांशु कुमार उर्फ मनीष, गया के हिमांशु कुमार उर्फ प्रशांत व शुभम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल सेट भी बरामद किया है. छापामारी में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना पुलिस बल के जवान शामिल थे. 