लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इसी के तहत जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंडारम और मारी के बीच वन क्षेत्र वाले भूमि में लगी करीब 03 एकड़ अफीम के खेती को ट्रैक्टर के मदद से नष्ट किया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि उस इलाके में वन भूमि में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों की अवैध रूप से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. कहा कि अगर कोई खेती करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. वन भूमि पर अफीम की खेती करने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है. बता दें कि अवैध रूप से अफीम की जा रही खेती को रोकने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. लगातार छापामारी की जा रही है और ट्रैक्टरों से अवैध रूप से की गई अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. उसके अलावा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालों की सूचना देने की अपील की है.