
Latehar। बुधवार को बालूमाथ पुलिस ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 93/21 के फरार अभियुक्त मनोहर गंझु उर्फ दिनेश गंझु, पिता स्व. बिलस्पति गंझु, निवासी ग्राम बसिया टेमराबार थाना बालूमाथ के घर पर न्यायालय के आदेश पर इस्तेहार चिपकाया है. इस्तेहार चिपकाने पहुंचे तेतरियाखांड पिकेट प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि मनोहर गंझु पर 17 सीएल एक्ट तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 385 और 387 के तहत मामला दर्ज है.
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को न्यायालय ने आत्मसमर्पण के लिए अंतिम चेतावनी दी है. पिकेट प्रभारी ने जानकारी दी कि यदि आरोपी एक माह के भीतर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के तहत कुर्की, जब्ती की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी.





