लातेहार
पुलिस ने फरार आरोपियो के घरों में इश्तेहार चिपकाया


ये सभी बारियातू थाना क्षेत्र के भगिया (बरवाटोला) गांव के निवासी हैं. बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बारियातू थाना कांड संख्या 70/24 धारा 126(1)115(1)109(1)324 (5)/324(6)/308(2)308(4) बीएनएस, 27 आर्म्स एक्ट,17 सीएलए एक्ट के आरोपियों के घरों में आमलोगों की मौजूदगी में न्यायालय द्वारा जारी इश्तहार चस्पा किया गया.
परिजनों से एक महीने के भीतर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है. यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. 
