लातेहार
पुलिस ने फरार अपराधियों के घरों में इश्तेहार चिपकाया

लातेहार। न्यायालय से आदेश निर्गत होने के बाद पुलिस ने फरार कुख्यात अपराधियों के घरों में इश्तेहार चस्पा किया है. बारियातू थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 71/24, दिनांक 17.11.2024, धारा 111(4) BNS एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-B)(a)/26/35 के तहत नामजद व फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध इश्तेहार का विधिवत तामिला किया.






