


लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि 21 अक्टूबर को केंद्र सरकार के द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस घोषित किया गया है. इस दिन अपने कत्वर्य के दौरान वीर गति को प्राप्त करने वाले पुलिस जवानों को याद किया जाता है और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाती है. उनके बलिदान को याद किया जाता है. एसपी श्री गौरव मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर शहीद जवानों को परिजनों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. एसपी श्री गौरव ने शहीद जवानों के परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ है. उन्होने उन शहीद जवानों के बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होने देश व समाज की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने शहीद वेदी पर पुष्प चक्र भेंट और उन्हें पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक, सार्जेंट मेजर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिला बल एवं आईआरबी-4 के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. 