
बालूमाथ (लातेहार)। बारियातू थाना क्षेत्र के सीसीएल प्रभावित क्षेत्र अमरवाडीह में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान कोयला लदा एक हाइवा वाहन (जेएच 02 बीपी 9182) को जब्त किया गया है. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि अमरवाडीह ग्राम स्थित कांटा संख्या 18 के समीप अवैध कोयला के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया इस दौरान उक्त हाइवा को रोका गया. पुलिस कि कार्रवाई को देख वाहन चालक मौका पाकर भाग गया.

वाहन के जांच के क्रम में वाहन में लदे कोयला तथा परिवहन से संबंधित आवश्यक वैध कागजात नहीं मिला. इसके पश्चात पुलिस ने मनातू पिकेट एवं सीसीएल के सहयोग से हाइवा को जब्त कर लिया . मामले में वाहन मालिक एवं फरार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेगा, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.




