लातेहार
विधवा के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के पांच आरोपी गये जेल

लातेहार। पुलिस ने एक विधवा महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना जिले के गारू थाना क्षेत्र में घटी थी. जानकारी के अनुसार गारू प्रखंड मुख्यालय में एक विधवा ( 36) के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पीड़िता ने इस संबंध में गारू थाना में कांड संख्या 35/2025 नामजद आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.

इस दौरान पुलिस ने दुष्कर्म करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरनी हेसाग के जोसेफ उरांव पिता जमुना उरांव, दिनेश उरांव पिता बुधन उरांव, छिपादोहर थाना के बरखेता लात गांव के अनु उरांव पिता पियूष उरांव, ( वर्तमान पता ग्राम पुरनी हेसाग) रंजीत उरांव पिता स्व रंगवा उरांव (दलदलिया, सुकरी दोहर, गारू) एवं एक अप्राथमिक अभियुक्त रोहित उरांव पिता विमल उरांव (दलदलीया) गिरफ्तार किया.

बताया जाता है कि घटना तीन दिन पहले की है. आरोपियों ने रात में उस महिला को हड़िया पिला कर नशे में कर छोड़ दिया था. इसके बाद बाद महिला घर जाने के क्रम में एक खेत में गिर गयी. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया.




