fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍य

स्कूल में चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार, गए जेल

लातेहार। जिले के बरवाडीह पुलिस ने पिछले दिनों उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेचा में हुई चोरी की घटना का उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल चार चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भरत राम के निर्देश पर थाना प्रभारी अनूप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय चोरी कांड का खुलासा कर दिया है. बता दें कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेचा से गैस सिलेंडर, चूल्हा और अन्य सामान की चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में बरवाडीह थाना कांड संख्या 67/2025, दिनांक 24.10.2025, धारा 305 (च) भा.दं.सं. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने तत्‍परता दिखाते हुए चोरी में संलिप्त चार अभियुक्तों को धर-दबोचा. पुलिस ने उनके पास से दो एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल ( JH03-AL- 0878) बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अक्षय कुमार (24), ग्राम गढ़वाटांड़ बरवाडीह, रोहित कुमार (20), बरवाडीह, ओम कुमार दुबे (20), ग्राम बरवाडीह, मनीष कुमार उर्फ गोलू (24), ग्राम पहाड़तली बरवाडीह का नाम शामिल है. चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button