लातेहार। जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार ( चार अप्रैल) को जिला मुख्यालय में विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके अलावा जिला प्रशासन व आम नागरिकों के द्वारा सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया. सदभावना दौड़ कारगिल पार्क से शुरू की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, प्रभारी उप विकास आयुक्त प्रभात रंजन चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक गोविंद साहु और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन समेंत विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्रायें शामिल थे.सदभावना दौड़ कारगिल पार्क से शुरू हो कर समाहरणालय तक पहुंची. यहां लोगों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री रविदास ने कहा कि जब से लातेहार जिला बना है, तब से विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार विकास की ओर आगे बढ़ा है. उन्होने कहा कि आपसी सहयोग से लातेहार जिला निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और आगे बढ़ रहा है. इसके सबों का सहयोग अपेक्षित है.
विज्ञापन
उन्होने लातेहार जिला वासियों को जिला स्थापना की शुभकामनायें दी. जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह, मध्य विद्यालय बाजार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम व करकट, एसओई बालक व बालिका विद्यालयों के छात्र व छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.
जिला स्थापना दिवस पर होगें कई कार्यक्रम
चार अप्रैल को लातेहार जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें. कार्यक्रमों का प्रारंभ प्रात: छह से सात बजे तक प्रभात फेरी व सदभावना दौड़ से की गयी. इसके बाद आठ बजे कारगिल पार्क में शहीद स्मारक में माल्यापर्ण किया गया. पूर्वाह्न दस बजे से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं अपराह्न तीन बजे से जिला स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. जबकि संध्या छह बजे से न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की गयी है.