लातेहार
प्रभात कुमार श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष बने

लातेहार। श्रीरामनवमी पूजा महासमिति, लातेहार की एक बैठक थाना चौक के मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मंदिर के पुजारी सह बज्रांग देव सेवा संस्थान के संस्थापक त्रिभुवन पांडेय ने किया. बैठक में श्रीरामनवमी पूजा समिति का पुर्नगठन किया गया. सर्वसम्मति से लगातार तीन वर्षों से महासमिति के अध्यक्ष रह चुके प्रभात कुमार को पुन: महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया.
विज्ञापन
जबकि महासमिति का महामंत्री राजन तिवारी व कोषाध्यक्ष रंजीत साहू को बनाया गया है. मौके पर संबोधित करते हुए त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि रामनवमी भगवान श्रीराम के चरित्र को अनुकरण करने का पर्व है. उन्होने कहा कि हिंदु व सनातन धर्म पर कई प्रकार से हमला हो रहा है. आज हम जाति व वर्ण में बंट गये हैं. हमें एक होना होगा. उन्होने कहा कि धर्म ध्वज को हमें आगे बढ़ाना होगा. उन्होने कहा समाज में आयी कुरितियों को दूर करने के लिए हमें धर्म को अपनना होगा.
विज्ञापन
अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि रामनवमी पूजा आपसी सोहार्द का पर्व है और इसे मिलजुल कर मनाया जायेगा. उन्होने कहा कि नगर के प्रत्येक अखाड़ा में जा कर संपर्क किया जायेगा. उन्होने मुख्य समारोह में आने का निमंत्रण दिया जायेगा. बैठक में जय कुमार सिंह, राकेश कुमार दुबे, रघुवीर यादव, रविंद्र प्रजापति, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमित पांडेय, अशोक कुमार दास, उज्जवल साहू, पंकज तिवारी, शंभू प्रसाद, नरेंद्र मिश्रा, अंकित पांडेय, मुरारी प्रसाद, अनिल कुमार, प्रदीप प्रसाद, राजेश अग्रवाल, रवि प्रसाद, राजू दास, गौरव दास, सोनू सिंह, छोटू कुमार, अमर विश्वकर्मा, मिठू सिंह व प्रदीप प्रसाद सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



