लातेहार
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय ने चलाया नशा मुक्ति अभियान


लातेहार। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, की लातेहार सेवा केंद्र के द्वारा चंदवा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर राजयोगिनी शांति दीदी की मुख्य रूप से मौजूद थीं. बता दें कि से 1971 में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जुड़कर गुमला में समर्पित भाव से सेवा कर रहीं राजयोगिनी शांति दीदी के निस्वार्थ योगदान को सम्मानित करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मौके बीके पूर्णिमा ने जीवन में सच्ची सुख-शांति प्राप्त करने के आध्यात्मिक उपायों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी लत है जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से खोखला कर देती है. इसकी शुरुआत अक्सर जिज्ञासा या साथियों के दबाव में हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे यह एक गंभीर लत बन जाती है. उन्होंने विशेष रूप से माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि घर का वातावरण और बच्चों के साथ संवाद नशे की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बच्चों को बचपन से ही सही मूल्यों और आत्म-सम्मान की शिक्षा देना आवश्यक है ताकि वे बाहरी प्रलोभनों से सुरक्षित रहें.
आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते तनाव के कारण युवा आसानी से नशे की ओर आकर्षित हो जाते हैं. इसलिए तनाव प्रबंधन के स्वस्थ तरीके जैसे योग, ध्यान और सकारात्मक सोच को अपनाने पर बल दिया गया है. कार्यक्रम में बताया गया कि मोबाइल और इंटरनेट का अत्यधिक और अनुचित उपयोग भी युवाओं को गलत संगत और नशे की ओर धकेल सकता है, इसलिए इसके संतुलित उपयोग पर ध्यान देना चाहिए. दशकों से ब्रह्माकुमारी संस्था के माध्यम से समाज सेवा में समर्पित राजयोगिनी शांति दीदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि देश के 60 करोड़ लोगों को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना और युवाओं को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक करना भी था.
मंच कार्यक्रम के समापन बीके शिव ने किया. कार्यक्रम में अज्ञान नींद से जागो कुंभकरण की एक आकर्षक झांकी व शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर टोरी रेलवे लाइन पीपल चौक तक गई. कार्यक्रम में श्री राजमणी प्रसाद, नवीन कुमार गुप्ता, श्री प्रसाद गुप्ता , नरेंद्र अग्रवाल, राजेश चंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद, सुनीता गुप्ता एवं कई गणमान्य लोग शामिल थे.