cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

विधायक प्रकाश राम ने भद्रकाली मंदिर में माथा टेका, क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की

Adverisement

लातेहार। विधायक प्रकाश राम सोमवार को चतरा जिला के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर पहुंचें. भाजपा नेता पवन कुमार ने बताया कि विधायक श्री राम ने यहां  माता का दर्शन किया और पूजा अर्चना की. उन्‍होने अपना माथा टेक कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की.

विधायक श्री राम ने कहा कि यह एक प्राचीन व सिद्ध मंदिर है. यह मंदिर 9वीं शताब्दी का बताया जाता है. यहां जो भी सच्‍चे मन से मुरादें मांगता है, उसकी मुराद अवश्‍य पूरी होती है. यह न सिर्फ झारखंड वरन पूरे देश में ख्‍याति प्राप्‍त मंदिर है. पूरे देश से यहां श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. माता भद्रकाली को देवी पार्वती का एक रूप माना जाता है. यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक समेंत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

Advertisement

कहां इटखोरी का भद्रकाली मंदिर 

झारखंड के चतरा  के पूर्व में 35 किमी और जीटी  रोड से जुड़े चौपारण से 16 किमी पश्चिम में है. यह पहाड़ो  और जंगलो  से घिरा एवं  महानद नदी (महाने) नदी के तट पर स्थित इटखोरी ब्लॉक मुख्यालय के भद्रकाली परिसर से केवल आधा किलोमीटर दूर है.  यह स्थल तीन धर्मों का अनूठा संगम स्थल शुरू से रहा है.  सनातन धर्मावलंबियों की मां भद्रकाली व भगवान बुद्ध की आराध्य देवी मां तारा एवं जैन धर्मावलंबियों के दसवें तीर्थंकर स्वामी शीतलनाथ जी का जन्म स्थल भदलपुर भी यही है. जैन धर्मावलंबी इस मंदिर को भदुली माता का मंदिर भी कहते है.

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button