लातेहार
बालु घाटों की ई-नीलामी को ले कर प्री बीड मिटिंग का आयोजन


प्रतिभागियों को निविदा से संबंधित दिशा-निर्देशों एवं आवश्यक शर्तों की जानकारी दी गई. बैठक में बताया गया कि निविदा प्रक्रिया झारखण्ड रेत खनन नियमावली-2025 के प्रावधानों के अनुरूप होगी. बालू घाटों के संचालन हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति सहित सभी वैधानिक स्वीकृतियों का अनुपालन अनिवार्य रहेगा. आरक्षित मूल्य का 10 प्रतिशत ईएमडी के रूप में तथा अंतिम वार्षिक खनन मूल्य का 10 प्रतिशत पॉरफेंस सिक्यूरिटि के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा. पात्रता हेतु पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयकर रिटर्न, जीएसटी पंजीकरण, “नो ड्यूज सर्टिफिकेट”, चरित्र प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करना होगा. नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं निविदा दस्तावेज़ www.latehar.nic.in एवं www.jharkhandtenders.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025, अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित है. तकनीकी निविदा की जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच/मूल्यांकन कर सफल निविदादाताओं की सूची सिस्टम में अपलोड करने तथा प्रारम्भिक वित्तीय प्रस्ताव के मूल्यांकन की तिथि 6 सितम्बर 2025, अपराह्न 4:00 बजे और मुख्य ई-ऑक्शन प्रकिया 19 सितंबर को 10:00 बजे पूर्वाहन से 6:00 बजे अपराहन तक निर्धारित की गयी है. बैठक में बताया गया कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि नियमावली का उल्लंघन कर अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी व अन्य संबंधित उपस्थित थे.