महुआडांड़ (लातेहार)। छेछाड़ी घाटी के संत जोसेफ पल्ली में दो अक्टूबर को ईश्वरीय सृष्टि की जुबली समारोह और नवाखानी त्योहार का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समारोही पवित्र मिस्सा बलिदान के मुख्य अनुष्ठानकर्ता पोप के राजदूत आर्च विशप लियोपोल्डो जेरेली को भारत के अपोस्टोलिक नून्सियो , बिशप थियोडोर मस्करेनहस एस एफ एक्स, डाल्टनगंज के धर्माध्यक्ष के सेवा मुक्त महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे , बिशप लिनूस पिंगल एक्का, गुमला धर्म प्रान्त ,बिशप इमानुएल केरकेट्टा जसपुरधर्मप्रान्त , बिशप फ्रांसिस तिर्की पूर्णिया धर्मप्रान्त, बिशप जूलियस मरांडी दुमका धर्म प्रान्त, बिशप सोनातन किस्कु दुमका धर्म प्रान्त के सहायक धर्माध्यक्ष के साथ झारखंड कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की, विधायक रामचंद्र सिंह सहित कई अन्य जगहों से भारी सख्या में ईसाई समुदाय के लोग कार्यक्रम में उपस्थित होगें । इस समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है। जिसमें कैथोलिक छेछाड़ी कमेटी सदस्य।,जुबली कमेटी कैथोलिक सभा, महिला संघ, एवं यूथ ग्रुप कमेटी एवं अन्य गणमान्य लोग जी जान से तैयारी करने में जुट गये है।