cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने समीक्षा की, मुखियाओं के साथ बैठक की

Principal Secretary of the Department of Drinking Water and Sanitation reviewed the situation and held a meeting with the Mukhiyas.

open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.

लातेहार। शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा के द्वारा महुआडाड़ प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक की गई। जिसमें नल जल योजना से संबंधित विशेष जानकारी दी गई। इस दौरान नल जल योजना के भविष्य में कैसे संचालन की जाए इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वैसे नल जल की योजनाएं जिनका कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं पानी की सप्लाई घरों में की जा रही है वैसे घरों से मासिक राशि का निर्धारण कर राशि ली जाने का निर्देश दिया गया, ताकि संवेदक द्वारा कार्य की मरम्मति की अवधि पांच वर्ष के समाप्त होने के पश्चात पंचायत में जमा राशि से मरम्मती की जा सके। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार अंतर्गत कार्यरत कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड से संबंधित सभी नल जल योजना की सूची संबंधित मुखिया को संवेदक के मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराई जाए, ताकि नल जल योजनाओं का निरीक्षण मुखिया द्वारा किया जा सके। यदि संवेदक के द्वारा कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है तो इस संबंध में कनीय अभियंता /कार्यपालक अभियंता अथवा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी जाए। प्रधान सचिव के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार द्वारा नेतरहाट में बन रहे गेस्ट हाउस एवं नेतरहाट पेयजल आपूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडाड़ तथा प्रखंड स्तरीय कर्मी आदि उपस्थित थे।

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button