लातेहार। जिले की प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका कुमारी का चयन आगामी एक जुलाई से हरिद्वार में होने वाले प्रथम नेशनल अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वह झारखंड का इस प्रतियोगिता में प्रतिधित्व करेगी. बता दें कि पिछले 14 व 15 जून को बोकारो में आयोजित प्रथम अंडर-18 बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रर्दशन के आधार पर उसका चयन झारखंड राज्य कबड्डी टीम में किया गया है.है. प्रियंका पहली खिलाड़ी है जिसका नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता मे चयन किया गया है. उसके चयन पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार व अन्य खेल प्रेमियो ने उसे बधाई दी है. उन्होन उसके उज्जव भविष्य की कामना करते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही है. प्रियंका झारखंड की टीम के साथ हरिद्वार रवाना हो गयी है.