लातेहार
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विशेष राजस्व शिविर पिछले 18 फरवरी से लगाया जा रहा है. यह अगले चार मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को अंचल में विशेष शिविर लगाया जायेगा. गुरूवार को लातेहार अंचल कार्यालय में भी अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी ने इन शिविरो का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होने कहा कि वैसे मामले जिन्हें तुरंत निपटाया जा सकता है, उनका निपटारा ऑन द स्पॉट कर दिया जायेगा.
