लातेहार
शुभम संवाद के राहुल ने रक्तदान किया
लातेहार। सदर अस्पताल में भर्ती 13 वर्षीय खुशी दिपिका के लिए शुभम संवाद के कैमरामैन राहुल ने रक्तदान कर उसकी मदद की. बता दें कि खुशी सदर अस्पता में भर्ती है और रक्त की कमी से जूझ रही थी. चिकित्सकों ने उसे एबी पोजिटीव रक्त की आवश्यकता बतायी थी.

