लातेहार
अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दुकानों में छापामारी, एक ट्रक से अधिक पटाखे जब्त
लातेहार। पिछले दिनो गढ़वा में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दुकानों में आग लग लाने की घटना से सबक लेते हुए लातेहार जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शहर में अवैध से पटाखे बेच रहे दुकानों में छापामारी की जा रही है.
Advertisement
गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एओई बालिका विद्यालय के सामने पटाखे बेंच रहे कई दुकानों में छापामारी की गयी. बातचीत करते हुए एसडीओ श्री रजक ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पटाखे बेचने वाले दुकानों में छापामारी की गयी है. उन्होने बताया कि सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंसी दुकानों में अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे हैं. इसी सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
उन्होने कहा कि पिछले दिनों अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दुकान में आग लग जाने के कारण एक बड़ी घटना घट गयी थी. इस कारण लातेहार में भी एहतियात के तौर पर यह कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
उन्होने कहा कि जिन्हें भी पटाखें बेचने हैं वे सक्षम पदाधिकारी से लाइसेंस ले लें, उसी के बाद शहर मे पटाखें बेंचे. उन्होने बताया कि इस छापामारी में विभिन्न प्रतिष्ठानों से तकरीबन एक ट्रक पटाखे जब्त किये गये हैं.
Advertisement

उन्होने कहा कि इसके बाद भी बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो समेंत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.



