
महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ से बराही व सिरसी होते हुए नेतरहाट शॉर्टकट रास्ते जाने वाले बदंरचुऑ स्थित सड़क भारी बारिश से पूरी तरह से बह गई. इस कारण इस सड़क से आवागमन बाधित हो गया है. लोगों को अब करमखाड़, सिरसी और नेतरहाट जाने वाले लोगों को 50 किलोमीटर दूर घुमकर जाना पड़ रहा है. नेतरहाट थाना अंतर्गत ग्राम बराही,लुरगुमी करकट सहित दजनों गांव के लोग जो पहले शॉर्टकट 12 से 15 किलोमीटर दूरी तय कर नेतरहाट जाते थे, अब वे महुआडांड़ से होकर नेतरहाट जाने को विवश है. कमरखाड़ और सिरसी स्कूल जाने वाले शिक्षक को भी भारी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है. वन क्षेत्र अंतर्गत सड़क आने से पंचायत व अन्य फंड से इसे बनाया भी नहीं जा सकता है .इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र ही सड़क मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो.




