लातेहार
34 साल से लगातार छठ पूजा पर लागत मूल्य पर दूध उपलब्ध करा रहे हैं रामनाथ अग्रवाल


आलोक मोहन सेवा स्मृति संस्थान के संयोजक श्याम अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 35 सौ लीटर दूध उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होने बताया कि दूध की बुकिंग जारी है. छठ व्रती या उनके परिजन मोबाइल नंबर 9431148498 पर डायल कर दूध की बुकिंग करा सकते हैं.
बता दें कि रामनाथ अग्रवाल आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के तत्वावधान में प्रति वर्ष श्रावण माह में देवघर के खिजुरिया ग्राम के पास नि:शुल्क कावरियां शिविर का भी आयोजन करते हैं. पूरे एक महीने तक शिविर के माध्यम से कावंरियों की सेवा की जाती है. आलोक मोहन स्मृति आश्रम के माध्यम से कावंरियों को चाय, अल्पाहार व खाना से ले कर मेडिकल ट्रीटमेंट भी नि:शुल्क किया जाता है.