लातेहार
रंजन पासवान बने बारियातू के नये थाना प्रभारी

लातेहार। पुलिस अवर निरीक्षक रंजन पासवान ने जिले के बारियातू थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने अपराध पर नियंत्रण रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता की शिकायतों पर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने पुलिस-जनता समन्वय को मजबूत कर क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही. रंजन पासवान इससे पूर्व बालूमाथ थाना में पदस्थापित थे और कई अन्य थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पदभार ग्रहण के मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.






