lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडराज्‍यलातेहार

अलग रह रहे दो पत्‍नी पत्‍नी को राष्‍ट्रीय लोक अदालत ने मिलाया

Latehar. 14 Dec. 2024

आशीष टैगोर

लातेहार। नालसा व झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यावहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का ऑनलाााइ उद्धघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. उन्होने अपने संबोधन में बढ़-चढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. श्री प्रसाद ने लातेहार में 9 सहित राज्य में  1030 पंचायत लीगल सर्विस क्लीनिक एवं 90 दिनों का व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का उद्धाटन किया.

उपहार देते न्‍यायिक अधिकारी

 अलग रह रहे दो पति-पत्नी को मिलाया गया
कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन ने चार साल से अलग रह रहे समीर आलम एवं सोनी खातून को मिलाया. समीर आलम एवं सोनी खातून ने 19 मार्च 2021 को शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनो के बीच झगड़ा होने लगा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. दोनो अलग होना चाहते थे, लेकिन न्यायाधीश राजीव रंजन एवं दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं के समझाने बुझाने पर लोगों साथ रहने को राजी हो गये.  दूसरे केस में जगेश्वर यादव और प्रीति देवी को मिलाया गया. इनका विवाह 09 जून 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था. दोनों से दो बच्चे हैं. जून 2024 से दोनो के बीच घरेलु विवाद में झड़प हुई. धीरे-धीरे लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गया. दोनों अलग रहने लगे. प्रीति देवी ने अलग होने और भरन-पोषण का केस किया. कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश एवं मध्यस्थ्य अरविंद प्रसाद गुप्ता ने दोनों को फिर से मिलवाया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने दोनो जोड़ों को उपहार एवं मिठाई खिलाकर विदा किया तथा हमेशा साथ रहने एवं बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी.

Adverisement

12 हजार पांच सौ वादों का हुआ निपटारा, पांच करोड़ 92 लाख रूपये का हुआ सेटलमेंट
राष्ट्रीय लोक अदालत में में प्री-लीटिगेशन के लगभग 10 हजार 100 मामले एवं दो हजार पांच सौ कोर्ट मामलों का निष्पादन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न वादों में लगभग पांच करोड़ 92 लाख रूपये का सेटलमेंट किया गया.

Adverisement

इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, प्रधान न्यायाधीश, कुटूम्ब न्यायालय राजीव आन्नद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, सीजेएम अब्दूल नसीर, एसीजेएम शशी भूषण शर्मा, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल एवं सदस्य शकिल अख्तर, जिला प्रशासन के अधिकारी, कंज्यूमर फाॅरम के प्रेसिडेंट एवं सदस्य, बार के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पीएलवी के सदस्य व बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button