

चंदवा (लातेहार)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चंदवा के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा का आयोजन बुध बाजार दुर्गा मंडप परिसर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक गीत से की गयी. इसके अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शिवाजी दल और रानी लक्ष्मीबाई दल के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. दोनो बराबरी पर रहे.

इसके बाद परिचय, अमृत वचन, एकल गीत एवं बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया. बौद्धिक विभाग का संचालन प्रचारक प्रमुख कमलकांत पाठक ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद साहू ने की.

इस अवसर पर लाल कौशल नाथ शाहदेव, लाल अमरनाथ सहदेव, सत्येंद्र प्रसाद साहू, रामनाथ साहू, राजेंद्र प्रसाद साहू, प्रदीप प्रसाद साहू, राजकुमार साहू, दिलीप प्रसाद, रिकी वर्मा, दीपक निषाद, चिकेश्वर यादव, आदर्श रविराज, अरुण जी, हरि सिंघल जी, विश्वनाथ जी, उदय केसरी, गोपाल जयसवाल, मंटू केसरी, मनीष सिंह, मनोज सिंह समेत अनेक मातृशक्ति एवं सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद स्वरूप खीर एवं बुंदिया का वितरण किया गया.






