लातेहार
रवि डे ने हिंडाल्को से कर्मी को बरखास्त करने की मांग की


लातेहार। झाविस नेता सह आरटीआई एक्टिविस्ट रवि कुमार डे ने हिंडाल्को कंपनी से उसके एक कर्मी गोपू को बरखास्त करने की मांग की है. श्री डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गोपू जैसे कर्मियों के कारण कंपनी बदनाम हो रही है. श्री डे ने कहा कि हिंडाल्को कर्मी गोपू पर लगातार कई गंभीर आरोप लग रहे हैं.
उन्होने बताया कि उसके कारनामों से लोग परेशान हैं. श्री डे नेक हा कि गोपू ने न सिर्फ ट्रक ऑनरों का शोषण किया वरन टोरी व रिचुघुटा साइडिंग में कार्यरत हजारों मजदूरों का शोषण किया है. उन्होने आरोप लगाया कि रिचुघुटा साइडिंग में कार्यरत मजदूरों के 42 रैक की मजदूरी ठेकेदार राजेश भगत के साथ मिल कर डकार गया है. उन्होने आरोप लगाया कि ठेकेदार पिछले 20 वर्षों से भूमिगत हो कर हिंडाल्को और टोरी साईडिंग में घपला कर रहे हैं. श्री डे ने कहा कि ऐसे कारनामों के कारण हिंडाल्को कंपनी बदनाम हो रही है. उन्होने हिंडाल्को कर्मी गोपू के कार्यों की जांच कर उन्हें बरखास्त करने की मांग हिंडाल्को प्रबंधन से की है.