लातेहार
रवि कुमार डे ने जेएसएमडीसी के अधिकारियों पर लगाया उदासीनता का आरोप

लातेहार। झारखंड विकास संघर्ष मोरचा के लातेहार जिला संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार डे ने झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएमएमडीसी) के अधिकारियों पर सिकनी कोलियरी के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है. उन्होने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत 11 माह से सिकनी कोलियरी बंद है. इस कारण सिकनी कोलियरी पर निर्भर 1200 मजदूर, ट्रक ऑनर, ट्रक चालक व डीओ होल्डर परेशान हैं.
मजदूर व ट्रक चालक, खलासी व डीओ के मुंशियों की तो माली हालत खराब हो गयी है. उन्होने कहा कि सिकनी कोलियरी खोलने की दिशा में जेएसएमडीसी के अधिकारी जरा भी संवदेनशील नहीं हैं. उन्होने कहा कि अधिकारियों को सिकनी कोलियरी के मजदूर व अन्य संबंधित लोगों से कोई लेना देना नहीं है, वे तो सिर्फ बंद एसी कमरे में बैठ कर अपना वेतन ले रहे हैं.
उन्होने कहा कि जेएसएमडीसी के अधिकारी सिकनी कोलियरी खुलने को ले कर हमेशा सफेद झूठ बोलते रहे हैं. उन्होने कहा कि जब उन्होने अधिकारियों से मार्च माह में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया था कि मई जून में सिकनी कोलियरी खुल जायेगा, लेकिन अभी तक नहीं खुला. उन्होने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने की बात कहती है, लेकिन सिकनी कोलियरी में संसाधन रहने के बावजूद भी इसे बंद कर रोजगार में लगे लोगों को बेरोजगार बना दिया गया है. उन्होने सिकनी कोलियरी खुलवाने की मांग राज्य सरकार एवं जेएसएमडीसी के अधिकारियों से की है. 



