cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में लातेहार को ओवर ऑल में रनर का पुरस्‍कार मिला 

लातेहार।  जामताड़ा में 14 और 15 जून को आयोजित द्वितीय झारखंड स्टेट सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में लातेहार जिले के 26 युवा एथलीटों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए. ओवर ऑल प्रतियोगिता में लातेहार रनर अप बना.  प्रतियोगिता में लातेहार के एथलीटों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अनित उरांव ने 60 मीटर दौड़ में मात्र 7.11 सेकंड का समय निकालकर प्रथम स्थान हासिल किया और इस स्पर्धा में नया स्टेट रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.

open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.

इसके अलावा उन्होंने 80 मीटर हर्डल्स में 11.25 सेकंड का समय निकालकर एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया. अनित की यह दोहरी उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है.  शिवम कुमार ने हाई जंप स्पर्धा में 1.69 मीटर की छलांग लगाकर द्वितीय स्थान हासिल किया. विनीता लकड़ा ने ट्रायथलॉन (सी) स्पर्धा में 1768 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.  आईपीएस अधिकारी सरोजिनी लकड़ा ने बच्चों की मेहनत और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड का नाम रोशन करेंगे. लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट मिंज, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजूर, तनवीर अहमद, सचिव अनुभा खाखा, कोषाध्यक्ष अमित रंजन मिंज ने भी इन बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके अलावा, सेंट जोसेफ स्कूल के फादर दिलीप एक्का, लातेहार आवासीय बालक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक आलोक कुमार, आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र महुआडांड के प्रशिक्षक तरसियूश कुजूर, मोती मिंज, संजय खाखा, और महताब आलम ने भी इन युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दीं. सचिव अनुभा खाखा ने कहा कि यह चैंपियनशिप न केवल युवा एथलीटों के लिए अपनी प्रतिभा दिखा कर यह साबित किया कि ग्रामीण और छोटे शहरों के बच्चे भी उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के साथ बड़े मंचों पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button