cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ

लातेहार। शनिवार को हनुमान जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर शहर के  थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ किया गया. म‍ंदिर के पुजारी सह बज्रांग देवा सेवा संस्‍थान के स्‍थापक त्रिभुवन पांडेय के सानिध्‍य में सुंदरकांड का पाठ किया गया. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि हनुमान केवल एक देवता नहीं हैं, बल्कि भक्ति, निष्ठा और निर्भयता के दिव्य अवतार हैं. जिस तरह भगवान हनुमान ने भगवान राम की सेवा करने के लिए समुद्र पार किया था, उसी तरह हम भी अटूट विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने मार्ग की सभी बाधाओं को पार कर सकते हैं.  Advertisement

गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 85 लाख 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अन्तिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के हरियाणा राज्य के कैथल जिले में हुआ था. जिसे पहले कपिस्थल कहा जाता था.हनुमान वानरों के राजा केसरी और उनकी पत्नी अंजना के छः पुत्रों में सबसे बड़े और पहले पुत्र हैं. रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं. इस धरा पर आठ चिरंजीवी हैं उनमें से सात को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. उनमें बजरंगबली भी हैं. हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ था.

Advertisement

उन्‍होने कहा क‍ि सुंदरकांड का पाठ करने से  कई फ़ायदे होते हैं. सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और  भगवान राम का आशीर्वाद मिलता है. सुंदरकांड का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कार्यों में बाधाएं दूर होती हैं.आत्मविश्वास बढ़ता है.घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. रोग दूर रहते हैं और परेशानी व दरिद्रता खत्म होती है. घर में सुख-शांति आती है. मौके पर कई लोग मौजूद थे. ‘ शहर के होटवाग ग्राम में भी हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर हनुमान चालिसा का पाठ व प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर रघुवीर यादव समेंत कई लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button