लातेहार
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रेड क्रॉस का रक्तदान शिविर आयोजित


पत्रकार चंद्रप्रकाश सिंह ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है. रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है, रक्तदान कर ही इसे संग्रह किया जा सकता है. शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं द्वारा किया गया यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। रेड क्रॉस सोसाइटी लातेहार के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। शिविर के समापन पर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया और भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों में भाग लेने की अपील की गई।
मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ धर्मशीला चौधरी, संरक्षक सुशील कुमार अग्रवाल, सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव जावेद अख्तर, पवन कुमार , कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहू, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.