


लातेहार। क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डा संतोष कुमार श्रीवास्तव ने 14 मई को सदर बैंक परिसर में अवस्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सक डा धर्मशीला चौधरी से ब्लड बैंक की अद्यतन स्थिति से अगवत हुए. डा श्रीवास्तव ने ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता व अन्य आवश्यक उपस्करों की जानकारी ली.
उन्होने नियमित रक्तदान शिविर करने एवं अन्य स्वैच्छिक संस्थानों को भी रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए प्रेरित करने की बात कही. कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है, रक्तदान कर रही इसे संग्रह किया जा सकता है. मौके पर ब्लड बैंक के लैब टैक्निशियन विनय कुमार सिंह ने भी ब्लड बैंक से जुड़ी कई जानकारियां डा श्रीवास्तव को दी. उप निदेशक ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया.
