लातेहार
श्रमिकों का पंजीकरण करायें, ताकि उन्हें लाभ मिल सके: डीसी


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में श्रम विभाग एवं जिला नियोजनालय के तहत संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक में उपायुक्त ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, पंजीकृत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ, बाल श्रम के रोकथाम सहित अन्य बिंदुओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने सभी पात्र श्रमिकों का पंजीकरण शीघ्रता से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से प्राप्त हो सकें.

जिले में बाल श्रम की रोकथाम हेतु अब तक की गई कार्रवाई, चिन्हित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई. उन्होंने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में बच्चों से श्रम न कराया जाए और ऐसे मामलों में त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम के विरुद्ध प्रभावी रणनीति अपनाने की आवश्यकता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि गरीब और वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले, जिससे बच्चे शिक्षा से जुड़ सकें. श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में संबंधित योजनाओं पर खर्च पूरा करने का निदेश दिया गया तथा श्रम कानूनों व प्रावधानों के लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने हेतु श्रम अधीक्षक, दिनेश कुमार को निर्देश दिया गया.




