


उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों को निबंधन करवाना हो वे अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार हिस्ट्री, माता या पिता का वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, स्कूल बोना फाइड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आएंगे. विशेष जानकारी के लिए श्रवण महली मो 070-044-37224, समरेश बादल मो 085399 55009 तथा धीरेन्द्र सिंह सुरवार मो न 07903397760 से संपर्क किया जा सकता है।