lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
खेललातेहार

क्रिकेट खिलाड़ियों का निबंधन पांच से 15 सितंबर तक

Registration of cricket players from 5th to 15th September

लातेहार। सत्र 2025- 26 के लिए जिला भर के क्रिकेट खिलाड़ियों का निबंधन आगामी पांच से 15 सितंबर तक किया जाएगा. जिला खेल स्टेडियम मे स्थित लातेहार जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय मे दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा. संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने जिले के सभी वर्ग के खिलाड़ियों को समय पर निबंधन करवा लेने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों को निबंधन करवाना हो वे अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार हिस्ट्री, माता या पिता का वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, स्कूल बोना फाइड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आएंगे. विशेष जानकारी के लिए श्रवण महली मो 070-044-37224, समरेश बादल मो 085399 55009 तथा धीरेन्द्र सिंह सुरवार मो न 07903397760 से संपर्क किया जा सकता है।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button