लातेहार: जिला मुख्यालय वासी इन दिनों भक्ति सागर में गोते लगा रहे हैं. पूरा शहर राममय हो गया है. शहर के बीचोबीच अंबाकोठी में आयोजित 52 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ परिसर मे श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ रही है. यज्ञाचार्य पंडित अनिल मिश्र के सानिध्य में पूजन कार्य संपन्न हो रह है. वहीं गिरिडीह की अनिल जी भारद्वाज के सानिध्य में परायण पाठ संपन्न कराया जा रहा है. पूरे शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं. प्रात: पांच बजे से पूजन कार्य प्रारंभ हो जाता है. जबकि परायण पाठ पूर्वाह्न आठ बजे से दो बजे तक आयोजित होता है. महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि महायज्ञ समिति को पूरे शहरवासियों को अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे शारदीय नवरात्र की तिथि बढ़ती है महायज्ञ की परिक्रमा करने वालों की संख्या भी बढ़ती जाती है. श्री सिंह ने कहा कि सप्तमी से नवमी तिथि तक यहां महायज्ञ परिसर की परिक्रमा करने वालों की संख्या अधिक रहती है. कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि आयोजन की सफलता एवं स्थायी कोष के लिए महायज्ञ समिति के द्वारा आजीवन सदस्य बनाये जा रहे हैं. सदस्यता शुल्क 11 सौ रुपया वार्षिक रखा गया है. श्री महलका ने इस महायज्ञ परिवार से जुड़ कर आयोजन को सफल करने की अपील नगरवासियों से की है.
वाराणसी की मंडली प्रस्तुत कर रही है झांकियां
52 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ परिसर मे यूपी के वाराणसी से आये कलाकारों की मंडली एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे कर लोगों का मन मोह रहे हैं. मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि रविवार की शाम मंडली के द्वारा श्रीकृष्ण के कई प्रसंगों का उल्लेख किया गया और उसका मंचन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सह मुख्य संरक्षक ने कलाकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. बता दें कि इससे पहले 24 सितंबर से 27 सितंबर तक कोलकाता की मंडली के द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया था.
आरती में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ के 52 वें महाधिवेशन के मौके पर आयोजित संध्या आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. पूरा पंडाल पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं से भर जाता है. मौके पर अशोक कुमार महलका व भुनेश्वर साहु समेंत अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान श्रीराम की आरती की जा रही है. आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है. रविवार की शाम पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने प्रसाद का वितरण किया. है.