लातेहार
शिक्षकों को सम्मान दें, बेवजह परेशान ना करें विभाग: समन्वय समिति

लातेहार। जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों की एक बैठक सीएम एसओई, लातेहार परिसर में वरीय शिक्षक नरेन्द्र कुमार पांडेय के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में संघर्ष समन्वय समिति का गठन किया. गठन के बाद समन्वय समिति के नेतृत्वकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि विभाग व विभागीय अधिकारी शिक्षकों को बेवजह परेशान ना करें और अपनी कार्यशैली में सुधार लाए. शिक्षकों को बदनाम करके या उन्हें बेवजह परेशान किया गया तो शिक्षक विवश होकर आंदोलन को बाध्य होंगे.

समन्वय समिति ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को विभाग के कार्यालयों से हटाने की मांग की. कहा कि जिला कार्यालय अपने मनपसंद कर्मी को लातेहार में प्रतिनियुक्त कर नियुक्ति जैसे गोपनीय कार्य में लगा रखा है जिसका गलत लाभ उठाकर बिचौलिए का कार्य कर रहे हैं. कई शिक्षकों से ऐसी जानकारी संगठन को प्राप्त हो रही है कि सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, पदस्थापन को लेकर सहायक आचार्य को मनचाहे विद्यालय में पदस्थापन का प्रलोभन देकर बिचौलिए का कार्य कर रहे हैं. नवनियुक्त सहायक आचार्य की पदस्थापना के लिए वर्ष 2015-16 में अपनाई शिक्षक पदस्थापन प्रक्रिया का अनुकरण करने की बात कही गयी.

संगठन ने नाराजगी व्यक्त हुए करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों से शिक्षकों का सेवा संपुष्टि का कार्य जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में लंबित है बार-बार आग्रह के बावजूद इस कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि विभागीय निमानुसार शिक्षकों का सेवा संपुष्टि नियुक्ति के तीन वर्ष बाद करने का प्रावधान है पर 10 वर्षों से लंबित कार्य को निष्पादन नहीं किया जा रहा है. बैठक में माध्यमिक शिक्षकों के लिए प्रखंडवार डीडीओ कोड बनाने एवं वरीय वेतनमान देने की मांग की गयी.

माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान में देरी पर संगठन ने नाराजगी व्यक्त किया . इस बैठक में झारोटेफ अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, अजाप्ता अध्यक्ष अमुल्य रत्न द्विवेदी, महासचिव अजय कुमार झारखंड राज्य प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सुलेमान एक्का, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव चन्दन कुमार सिंह, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ सचिव प्रदीप कुमार सिंह, झारोटेफ जिला मीडिया प्रभारी संदीप पासवान, माध्यमिक प्लस टू शिक्षक संघ जिला सचिव संतोष पासवान, तृप्ति भारती, सहायक शिक्षक प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, सहायक अध्यापक जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, संजीव कुमार चंद्र, दिलीप कुमार सिंह, धीरज कुमार, उषा बेक फ्रांसिस्का तिग्गा दशरथ सिंह, आनन्द पांडेय, निखिल गुप्ता सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे.



