लातेहार
लोगों को बुनियादी सुविधाएं बहाल कराना प्राथमिकता: अमरजीत सिंह
Restoring basic amenities is a priority for people: Amarjit Singh


लातेहार। लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने अमरजीत सिंह (बाजकुम, रेलवे स्टेशन, लातेहार) को नगर पंचायत लातेहार के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनित किया है. इस संबंध में विधायक प्रकाश राम ने एक पत्र जारी किया है और उपायुक्त, लातेहार को इससे अवगत कराया है. विधायक ने पत्र में कहा कि उनकी अनुपस्थिति में अमरजीत सिंह नगर पंचायत लातेहार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे. इधर, अमरजीत सिंह ने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ विधायक श्री राम ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. लोगों को नियमित बिजली और पानी मिले, इसके लिए प्रयासरत रहेंगे. नगर की समस्याओं को उचित मंच पर रखेंगे ताकि उनका निराकरण हो सके. स्वच्छ और सुंदर लातेहार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने उन्हे प्रतिनिधि बनाए जाने पर विधायक प्रकाश राम को धन्यवाद दिया है.




