


लातेहार। : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा होली मिलन समारोह सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होटल द बिल्स में किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर राजद जिला अध्यक्ष राम प्रवेश यादव, युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव, मोहर सिंह यादव, भोला सिंह,देवांश यादव, उपाध्यक्ष रणजीत यादव सहित अन्य गणमान्य नेता और कार्यकर्ता ने किया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोजपुरी कलाकार अखिलेश तिवारी रहे. उन्होंने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. राजद कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण दास, बलराम यादव, महेंद्र यादव, रूपेश कुमार, पवन कुमार, धनराज यादव, आदित्य यादव, निर्मल कुमार, रामनरेश कुमार, मनोज यादव, संतोष यादव, प्रदीप यादव, सिकंदर कुमार, विष्णु देव कुमार, चिंटू कुमार, चिंगी यादव, लाल बिहारी यादव, सुरेंद्र कुमार मंडल सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं ने संगठन की मजबूती, सामाजिक समरसता और विकास के मुद्दों पर विचार साझा किए.संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ यह आयोजन यादगार बन गया.